Sourav Joshi कौन है :
----Sourav Joshi Vlogs Net worth----सौरव जोशी एक लोकप्रिय Youtuber हैं। इस Article में, हम सौरव जोशी व्लॉग्स के बारे में चर्चा करेंगे। 8 सितम्बर 2000 को उनका जन्म देहरादून, उत्तराखंड, भारत में एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिंदर जोशी और माता का नाम हेमा जोशी है। उनका एक भाई है जिसका नाम साहिल जोशी है और दो चचेरा भाई पीयूष जोशी कुनाली जोशी है; वे भारत में लोकप्रिय YouTubers और व्लॉगर्स भी हैं।
सौरव जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा हरियाणा के एक सरकारी हाई स्कूल से पूरी की, और फिर उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार Art कॉलेज, दिल्ली में दाखिला लिया।
Sourav Joshi Vlogs Youtube Channel:
सौरव जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद February 2019 में व्लॉगिंग और अपना YouTube करियर शुरू किया। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Sourav Joshi Vlogs है। वह अपने YouTube Channel पर अपने Daily Vlogs वीडियो अपलोड करते हैं। अब उनके यूट्यूब चैनल पर 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इसके YouTube चैनल पर प्रत्येक वीडियो को 1 मिलियन से 15 मिलियन के बीच देखा जाता है।
इसी चैनल पर उनकाSourav Joshi Arts नाम से एक और चैनल है,वहाँ वह स्कैच ट्यूटोरियल, और आर्ट बनाने से रिलेटेड गाइडिंग वीडियो अपलोड करते है है। इस चैनल पर उनके लगभग 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इस YouTube चैनल पर प्रत्येक वीडियो को 1 मिलियन से 6 मिलियन बार देखा गया है। सौरव जोशी अपने ब्लॉग चैनल पर डेली सुबह 8 बजे वीडियो अपलोड करते है ऐसा एक भी दिन नहीं हुआ की उनका वीडियो सुबह न आया हो ।
Sourav Joshi Instagram
----Sourav Joshi Vlogs Net worth----सौरव जोशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली लाइफ से रिलेटेड कंटेंट डालते है, इनके इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन से अधिक फोल्लोवेर्स है
Sourav Joshi Net Worth
सौरव जोशी के पास आज के समय में 3 यूट्यूब चैनल है सौरव जोशी व्लॉगस ,सौरव जोशी आर्ट्स ,सौरव जोशी शॉर्ट्स इन सभी यूट्यूब चैनल से सौरव जोशी की कमाई होती है। म्यूजिकल वीडियो शूट भी होता है वह से एक सांग के शूट का 10 से 12 लाख चार्ज करते है
सौरव जोशी की मासिक आय लगभग 60 लाख से 1.10 करोड़ों, रुपये है। उनके पास केटीएम ड्यूक बाइक है, और उनके पास कई Luxury गाड़ियों का Collection भी है ।
Sourav Joshi Car Collection
अगर Sourav Joshi Car Collection की बात करे तो इनके पास इस समय 4 बढ़ी Luxury गाड़िया हैं –
Toyota Innova,Toyota Fortuner Legender ,Mahindra Thar,Pores Car नीचे हमने इन चारो गाड़ियों के बारे में जानकारी दी हुई हैं।
1.Toyota Innova
सौरव जोशी के पास वाइट रंग की टोयोटा इन्नोवा गाडी है। इस गाडी को सौरव जोशी सबसे पहले 2020 लिए थे। ये उनकी पहली यूट्यूब इनकम से ली हुयी कार है। जिसकी कीमत उस समय लगभग 19 लाख रुपया था।
2.Mahindra Thar
सौरव जोशी जैसे-जैसे यूट्यूब की दुनिया में लोकप्रिय होते गये उनके पास इनकम का सोर्स बढ़ता गया और 2021 में ये एक रेड कलर का महिंद्रा थार लिए। जिसकी कीमत उस समय लगभग 20 लाख रुपया था।
3.Toyota Fortuner
2022 में जब वह पुरे भारत में जानने लगे थे तभी उन्हें एक और गाड़ी की जरुरत पड़ी जिसे पंजाब से लेने जाना पड़ा था उन्हें वह गाड़ी थे Toyota Fortuner लेगेंडेर जो की उस समय लगभग 40 लाख की थी।
4.Pores Car
पोर्स कंपनी की लगभग सभी गाड़िया भारत में काफी लोकप्रिय है और भारत में ऐसे बहुत सरे लोग है जो पोर्स की लक्जरी गाड़ियों को खरीदना चाहते है उसमे से एक सौरव जोशी है जिनके पास ये गाड़ी है। इस गाड़ी का भारतीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ से 4 करोड़ तक है।
Sourav Joshi Girl Friend
----Sourav Joshi Vlogs Net worth----सौरव जोशी की गर्ल फ्रेंड की बात करे तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनके गर्ल फ्रेंड का नाम प्रिय धापा है इन दोनों का मिलन दिल्ली के आर्ट collage में अड्मिशन के समय हुआ था तब से वो दोनों एक अच्छे दोस्त है।
Sourav Joshi Family
----Sourav Joshi Vlogs Net worth----
0 टिप्पणियाँ