Trader Anand Nahar:
-----Trader Anand Nahar ----आज के इस Article में, आप एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पढ़ेंगे जिसने Stock Market से 8 करोड़ रुपये कमाए। उनका नाम है Anand Nahar और वे एक Futures & Options Trader हैं। आनंद ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपने जोश और जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत की।
इस वीडियो में, आपको आनंद से सीखने को मिलेगा कि कैसे आप भी Stock Market में अपना करियर बना सकते हैं। आपको पता चलेगा कि कौन से स्ट्रेटेजी, और रिस्क मैनेजमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। आनंद ने अपनी कंपनी zorko को कैसे शुरू किया और उसे कैसे सफल बनाया।
अगर आप भी Stock Market में रुचि रखते हैं और अपनी आर्थिक आजादी हासिल करना चाहते हैं, तो ये Article आपके लिए बहुत ही Motivational और ज्ञानवर्धक होगा।
Anand Nahar की Journey :
Anand nahar की जर्नी उनके कॉलेज के 2nd Year से स्टार्ट होती है। एक बार उनको ख्याल आया की मै भी बड़ा आदमी बनूंगा। तब उन्होंने दुनिया के सबसे आमिर आदमियों की लिस्ट चेक करना शुरू किया ,उसमे उनको एक नाम दिखा जिसका नाम वारेन बुफेट था। आनंद नहर उनके बारे में पढ़ना शुरू किया ।
Anand nahar researcher and analyst
भारतीय शेयर बाजार में रूचि रखने वाले आनंद नहर ने कॉलेज ख़तम होने के बाद शेयर मार्किट को ही अपना प्रोफेशन मान लिया था । इसी के साथ उन्होंने N.I.S.M. का एग्जाम दिया और सेबी रिसर्च एनालिस्ट का उपाधि हाशिल कर लिया जो की पुरे भारत में सिर्फ 1000 ही है, ये उनके लिए बहुत बड़ा उपलब्धि था।
Anand Nahar का Stock Market मै पहला Invesment :
Anand Nahar के पास अपने पहले इन्वेस्मेंट का फण्ड नहीं था तब उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों को अपने साथ जोड़ा जिसके बाद कुल 10 लाख का फण्ड इक्कठा हुआ ये उनका पहला S.I.P. इन्वेस्टमेंट था जिसमे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हुआ था।
Stock Market me Invest करने से पहले research :
Anand Nahar किसी भी शेयर में बिना पूरी तरह से रिसर्च किये इन्वेस्ट नहीं करते है यही कारन था की उन्होंने गुजरात की सारी लिस्टेड कंपनी के बारे में जानकारी इक्कठा कर लिया था ,जिस से उन्हें बहुत प्रॉफिट हुआ और इसी दौरान आनंद नहर ने अपनी एक जोरको नाम से कंपनी खोल दिया।
Zorko Food Company
-----Trader Anand Nahar ----Zorko Food कंपनी का शुरुआत कोविद के दूसरे वेव के समय में शुरू हुआ था। एक बार आनंद नहर अपने फैमली के साथ बहार डिनर करने गए तो उनको अहसास हुआ की जो खाना हमने खाया है वही सेम खाना अगर हम घर पर बनाये तो बहुत कम खर्च में बन कर के रेडी हो जायेगा। यहाँ से zorko food कंपनी का शुरुआत होता है, आज के समय में zorko food company के पुरे भारत में , गांव और शहरो को मिला कर कुल 45 French Ig है।
0 टिप्पणियाँ