Google Pixel 8 Price in India: Google के इस फ़ोन में मिलता है, 8GB रैम और 4575mAh का बैटरी, कीमत इतना की हर कोइ ले सकता है !

 Google Pixel 8 Price in India:

---Google Pixel 8 price in india---

आपको बता दे गूगल के फ़ोन अपने क्लीन UI, पावरफुल परफॉरमेंस और बेहतरीन कैमरा के वजह से जानी जाती है, बीते साल 2023 में कम्पनी ने एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच किया था, जिसका नाम Google Pixel 8 था, यह फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स और लुक के साथ आता है, हालही में कम्पनी ने इस फ़ोन को एक और कलर आप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, इसमें 8GB रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, आज हम इस लेख में Google Pixel 8 Price in India और स्पेसिफिकेशन से सम्बंधित सारी जानकारी साझा करेंगे।  

बात करें Google Pixel 8 Price in India के बारे में तो यह फ़ोन भारत में 4 अक्टूबर 2024 को लांच हुआ था, जिसे कम्पनी दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹75,999 है, और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹82,999 है. यह फ़ोन आपको फ्लिप्कार्ट जैसे e-commerce वेबसाइट पर मिल जायेगा।  

Google Pixel 8 Specification 

आपको Google Pixel 8 Price in India की जानकारी मिल गयी होगीं, बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में गूगल टेन्सर G2 के चिपसेट के साथ 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Nine Core का प्रोसेसर मिल जाता है, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे हेज़ल, ओब्सीडियन और रोज कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 4575 mAh का बड़ा बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जाते है जो निचे विस्तार दे दिए गये है।  

Google Pixel 8 Display

Google Pixel 8 में 6.2 इंच का OLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 428ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।  

Google Pixel 8 Battery & Charger

Google के इस फ़ोन में 4575 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 30W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, यह फ़ोन रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।  

Google Pixel 8 Camera

Google Pixel 8 के रियर में 50 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 10.5MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।  

Google Pixel 8 Ram & Storage

गूगल के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलामे और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128/256 का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता है।  

हमने इस आर्टिकल में Google Pixel 8 Price in India और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें।  


Price 82,999
Brand Google Pixel
Camera 50MP + 12MP | 10.5MP Front Camera
Display 6.2 inch Full HD+ Display
Processor Tensor G3 Processor
Battery 4575 mAh Battery ,30W Fast Chargin
Storage 8 GB RAM , 256 GB ROM

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ