Vaibhav Gupta Indian Idol Winner 2024 :
----Vaibhav Gupta Indian Idol Winner 2024--- सिंगिंग के सबसे बड़े रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 को फाइनली उनका विजेता मिल चुका है। आपको बता दे की सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 14 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड खत्म हो चुका है, और इस सीजन को उनका विजेता कानपुर के वैभव गुप्ता के रूप में मिला है। वही सो के पहले रनरअप सुभदीप दास बने तो दूसरे रनरअप पीयूष पवार बने। वैभव गुप्ता के खिताब जीतने से उनके फैंस और परिवार वाले काफी ज्यादा खुश हैं। बता दूं कि इस शो ने लोगों को लगभग चार महीने तक मनोरंजन किया और आज जाकर सफर खत्म हुआ।
कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने इंडियन आईडल 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस शो में लगभग 4 महीने तक दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया। आपको बता दूं कि इस सीजन को लोगों द्वारा काफी ज्यादा प्यार मिल रहा था। आपको बता दूं कि सीजन के विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ मोटी रकम का केस और एक कार भी दिया गया है। यदि आप भी खबर को पूरा विस्तार में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
विनर को मिला इतना प्राइस मनी
आपको बता दूं कि शो के विनर वैभव गुप्ता को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख की प्राइस मनी भी मिली है। इसके अलावा वैभव गुप्ता को मारुति की चमचमाती ब्रेजा कार भी मिली है। वैभव ने कहा है की ट्रॉफी जितना उसके लिए सपने से कम नहीं, अपनी इस जीत पर उन्होंने लोगों का काफी शुक्रिया किया है, साथ ही अपने फैंस का शुक्रगुजार महसूस किया है।
आपको बता दूं कि इस शो के रनरअप सुभदीप रहे जिन्हे 5 लाख का इनाम मिला। वहीं दूसरे रनरअप में पीयूष पवार को ट्रॉफी और 5 लाख का इनाम मिला। इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख का चेक मिला। आपको बता दूं कि इस सिंगर ने भी दर्शकों को काफी ज्यादा इंटरटेन किया इनकी सिंगिंग भी कमाल की है, हालांकि वैभव गुप्ता ने इन सबको पछारते हुए शो में अपनी दावेदारी बनाई और ट्रॉफी को अपने नाम किया।
इंडियन आइडल के जज
आपको बता दूं कि इस शो के जज विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल थे। वही ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ के जज रहे सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। फाइनल में दोनों जज ने अपनी आवाज का भी जलवा दिखाया था। ग्रैंड फिनाले एपिसोड फूलों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
0 टिप्पणियाँ