Vivo X Fold 3 Launch Date in India : कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जाने पूरी जानकारी !

 Vivo X Fold 3 Launch Date in India:

                                                                ---Vivo X Fold 3 Launch Date in India---

जैसा की आप सब जानते होंगे Vivo एक चीनी Smartphone निर्माता कम्पनी है, जबकि इसके Phones भारत में बेहद पसंद किये जाते है, फ़िलहाल कम्पनी अपने एक तगड़ा फोल्डेबल फ़ोन भारत में लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo X Fold 3 है, इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गये है, जिसके मुताबिक इसमें 8.03 इंच का बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले और 12GB रैम दिया जायेगा, आज हम इस Article में Vivo X Fold 3 Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी बताएँगे । 

बात करें Vivo X Fold 3 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि कम्पनी ने इसका पोस्टर रिविल कर दिया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल का दावा है की यह फ़ोन भारत में मार्च 2024 के अंत तक लांच होगा। 

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर शामिल है, इसमें ऑन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8.03 इंच का बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले, 5500 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे । 

Specification

Price 1,14,990
Brand Vivo
Camera 64MP+50MP+50MP Main Camera, 16MP+16MP 4K UHD Front Camera
Display 8.03 inch LTPO Amoled Foldable Display 144Hz Refresh Rate
Processor Snapdragon 8 Gen 3
Battery 5500mAh Battery,120W Fast Charging
Storage 12GB RAM,512GB Storage


Vivo X Fold 3 Camera

Vivo X Fold 3 के रियर में 64 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जो की काफी दमदार कैमरा सेटअप है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पोर्ट्रेट, नाईट सीन, स्पोर्ट्स मोड, ड्यूल व्यू विडियो, स्लो मोशन जैसे और भी कई फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP + 16 MP का ड्यूल कैमरा मिलेगा, जिससे 4K UHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। 

Vivo X Fold 3 Display

                                                              ---Vivo X Fold 3 Launch Date in India---

Vivo X Fold 3 में ड्यूल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, इसमें एक 8.03 इंच का बड़ा LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1916 x 2160px रेजोल्यूशन और 360ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा। 

इसके फ्रंट में एक 6.53 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगा, जिसमे 1080 x 2520px रेजोल्यूशन मिलता है, साथ ही इसमें भी अधिकतम 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

Vivo X Fold 3 Battery & Charger

विवो के इस फोल्डेबल फ़ोन में 5500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, साथ ही इस फ़ोन में वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का आप्शन भी मिल जायेगा। 

Vivo X Fold 3 RAM & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा। 

Vivo X Fold 3 Price in India

आपको Vivo X Fold 3 Launch Date in India के बारे में आपको जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत की तो यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसकी शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹1,14,990 से शुरू हो जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ